अभिषेक मिश्र जिलाध्यक्ष व चंद्रकेश बने महामंत्री
हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग की शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की हरदोई शाखा का गठन 20 अगस्त को होटल महेंद्र प्लाज़ा में किया गया।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर शिक्षक अभिषेक मिश्र को जिला अध्यक्ष और चंद्रकेश यादव को महामंत्री पद पर मनोनीत कर दिया है। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की बैठक में मुख्य अतिथि शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह रहे।
उन्होंने एसोसिएशन व नवाचारों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य स्तरीय विषयगत शैक्षिक नवाचार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हिंदी विषय की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राज्य हिंदी संस्थान लखनऊ में 6 अगस्त 2023 को किया जा चुका है। अग्रिम व्यवसायिक शिक्षा की कार्यशाला के लिए आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित किये गए हैं जो कि सितम्बर माह में प्रस्तावित है।हरदोई शाखा में पूनम को उपाध्यक्ष, अरुण सक्सेना को कोषाध्यक्ष, विपिन त्रिपाठी को संयुक्त मंत्री, कल्पना भदौरिया को मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सभी मनोनीत शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मनोनयन पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हम लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों का प्रचार-प्रसार करते हुए अन्य शिक्षकों को जागरूक करना है।