ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बाराबंकी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन के डी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में एथलेटिक्स, कबड्डी और जूडो विधाओं में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में कराया गया। जिसमें तीनों वर्गो के खिलाड़ियो का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता का उद्घाटन व्यायाम प्रशिक्षक अमर बहादुर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में नूरपुर की टीम विजयी रही। वही जूनियर बालिका वर्ग में मुबारक पुर की टीम विजयी रही। एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में सब जूनियर बालक वर्ग में शुभम एवं लंबी कूद शौर्य प्रताप सिंह विजयी रहे 200 मी में रौनक और 400मी0 में शुभम ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में 100 मी दौड़ में हिमांशु सिंह, 200 मी में सुजीत कुमार और 400मी0 में सुजीत कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया । लंबी कूद में मौ फ़ैजान ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मी , 400 मी में आयुषी लंबी कूद में हिमानी ने विजेता पदक हासिल किया।

सीनियर वर्ग में बालक वर्ग में 100 , , 400 मीटर और लंबीकूद में क्रमशः मुशर्रफ, शुभम कुमार , मुशर्रफ कुमार ने विजेता स्थान प्राप्त किया। जूडो में सुधा, इकरा , सौम्या, सुभांगी एवं शौर्य, हिमांशु, फैजान , आदित्य, मो अरमान, अर्श ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ खंड विकास अधिकारी नेहा व्याडवाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर उनको सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी, व्यायाम प्रशिक्षक तरुण तिवारी सहित अन्य खेल अनुदेशकों का महत्व पूर्ण योगदान रहा। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बंकी भूमिका सचान की देख रेख में आयोजन कराया गया।पीआरडी जवान हरिशचंद्र, अहिवरन , अजय , सोहन लाल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी ।विजयी खिलाड़ियों को आगामी जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

Back to top button