कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन की परीक्षा सम्पन्न

37938 अभ्यर्थी में 1614 रहे अनुपस्थित

डीएम-एसपी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

बलिया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा संचालित पुलिस आरक्षी भर्ती के पहले दिन की दोनों पाली की परीक्षा जिले में 43 केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान दोनों पालियों में कुल 37938 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया। जिसमें 1614 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 18961 अभ्यर्थियों में से 815 तथा दूसरी पाली में 18977 अभ्यर्थी में 799 अनुपस्थित रहे।

पूरी परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने शहर व आसपास के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इसके अलावा फोन के माध्यम से पूरे जिले में हो रही परीक्षा पर नजर बनाए रखा। इसके अलावा खुफिया विभाग एवं पुलिस सादे व वर्दी में तैनात रही।

पहली पॉली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक हुई। जिलाधिकारी सबसे पहले सेंट जेवियर स्कूल में पहुंचे और वहां केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षार्थियों की प्रॉपर फ्रिस्किंग, डबल चेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं परीक्षा से जुड़ी अन्य संवेदनशील बिन्दुओं पर जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फिर वहां से कुंवर सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय और कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में जाकर हो रहे परीक्षा का जायजा लिया।

दूसरी पाली में उन्होंने पुलिस लाइन में बनाए गए कंट्रोल रूम में जाकर पूरे जिले में हो रही परीक्षा के बारे में जानकारी ली। कंट्रोल रूम के जरिए पूरे जिले में हो रही परीक्षा पर नजर रखी जा रही थी। इसके बाद गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय और गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज में हो रही परीक्षा की शुचिता का जायजा लिया। बता दें कि परीक्षा को सकुशलतापूर्वक, शुचितापूर्ण, नकलविहीन, निर्विघ्न व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया था। सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती करते हुए पूरी सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर एस एन वैभव पांडेय मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button