परिवहन विभाग द्वारा 02 अक्टूबर 2024 से मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाडे़ का हुआ समापन
पीलीभीत। गांधी प्रेश्रागृह में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा डाॅ. आस्था अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहने की आवश्यकता है। परिवहन विभाग जिस उद्देश्य के लिए यह पखवाड़ा मना रहा है। उस उद्देश्य की पूर्ति आज के इस आयोजन में दृष्टिगत हो रही है। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति इस बात का द्योतक है। कि युवा पीढी इस नियमों के प्रति जागरूक हो रही है। इस जागरूकता अभियान का परिणाम यह रहा है। कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं के पीछे ओवरस्पीड होती हैं, युवाओं में स्पीड के प्रति आकर्षण के कारण दुर्घटनाएं होती है। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के आग्रह पर नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों को गढ्ढामुक्त कराया जाएगा साथ ही साथ सड़कों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष का सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह,पुलिस उपाधीक्षक यातायात विधिभूषण मौर्य तथा परिवहन समन्वय समिति के सदस्य अनिल महेन्द्रू ने उनका स्वागत किया है।