विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित

हम सब ने यह ठाना है भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है:-अनुपम पाठक

इस्लामनगर। विकासखंड इस्लामनगर की ग्राम पंचायत जसूपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चेयरमैन अनुपम पाठक (चैयरमैन मुड़िया)ने सरकार की उपलब्धियों व जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों के हित में उन्हें किसान सम्मान निधि के रूप में छह हजार रुपए सालाना देने का काम किया है। जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वाष्र्णेय ने कहा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसानों‌ के नलकूप के कनेक्शन का विल भी माफ कर दिया है। उत्तर प्रदेश में ऋण मोचन योजना के तहत किसानों ऋणमाफ कर उन्हें बहुत बड़ी सौगात दी है। इस मौके पर हितेंद्र शंखधर,शरद बजाज, मोनिका सक्सेना, हरिओम पाराशरी, खंड विकास अधिकारी, ,ग्राम प्रधान ललतेश कुमार समेत, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button