सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है…

सूरतगंज बाराबंकी। नवरात्रि की शुरुआत होते ही जगह-जगह मां भगवती के गरबे सच गए हैं। जिसमे अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों की ओर लगी है। इसी क्रम में श्री ठाकुर जी महाराज जन सेवा संस्थान के तत्वाधान बरैया गांव में शनिवार रात 18 वां मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन संस्थान के प्रबंधक पूर्व प्रधान रामानंद वर्मा की अगुवाई में किया गया। जागरण में कीर्तनकार कल्पना दुबे भिंड मध्य प्रदेश और कानपुर के मशहूर कीर्तनकार लालमन चंचल के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ कल्पना दुबे ने पढ़ा, सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, ये मेरी मां की दुआओं का असर लगता है,
पहले कोई कांटा भी दे देता था तो बड़े शौक से दिल से लगा लेते थे अब कोई फूल भी देता है तो डर लगता है। जिस पर मां की भक्तों ने खूब तालियां बजाई। संस्थान के युवा कार्यकर्ता अभिषेक वर्मा आशु ने आने वाले भक्तों की खूब मेहमान नवाजी की। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चौकी प्रभारी सूरतगंज पुलिसबल के साथ मौजूद रहे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रतिभा ज्योति का भव्य रथ सजाया गया जो सूरतगंज कस्बे की गलियों से होकर गुजरा। माता रानी के रथ पर सभी भक्तों ने फूल बरसाए। ज्योति विसर्जन के लिए सुबह से ही भक्तो द्वारा तैयारिया बड़े ही जोर शोर के साथ की गईं तरह- तरह की झांकियां सजाई गई थी,विसर्जन यात्रा बाजार होते हुए, मुख्य चौराहे के रास्ते सुमली नदी के बंभनावा गांव के लिए निकल पड़ी। जहां मां भगवती की ज्योति का विसर्जन किया गया। साथ ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें श्रद्धालु ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था की कमान मोहम्मदपुर खाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ सम्हाली।

Related Articles

Back to top button