रुपईडीहा बहराइच । रुपईडीहा को बिजली की अघोषित कटौती से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। रूटीन रोस्टिंग के बाद भी लाइट जाती है । अंधाधुंध बिजली कटौती से हालत यह है कि 1 घंटे की बिजली सप्लाई के बाद 3 से 4 घंटे बिजली काटी जा रही है। ऐसे में बिजली अव्यवस्था को लेकर लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय उपभोगताओं का कहना है कि बिजली को लेकर इस प्रकार की अव्यवस्था पहले कभी देखने को नहीं मिली थी। इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है ऐसे में बिजली की मांग भी बढ़ी हुई मगर हालत यह है कि 24 घंटे में 10 से 12 घंटे की बिजली सप्लाई के भी लाले पड़े हुए हैं। बिना बिजली के दिक्कत उठानी पड़ रही है । उपभोक्ताओं को नियमित बिजली मिले, इसकी चिंता विभाग को तनिक भी नहीं है ।