इटावा – पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए की गई सराहनीय कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत करता है। इस कार्रवाई में थाना भरथना पुलिस ने एक वांछित हिस्ट्रीशीटर सागर वाल्मीकि को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी का विवरणइस प्रकार है रात्रि को थाना भरथना पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
- मु0अ0सं0 335/2024, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना भरथना, जनपद इटावा
आपराधिक इतिहास
सागर वाल्मीकि के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, पोक्सो एक्ट, चोरी, डकैती और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। - एक तमंचा (315 बोर)
- दो जिंदा कारतूस (315 बोर)
इटावा पुलिस ने अपने अभियान के तहत एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर अपराध नियंत्रण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह कार्रवाई सराहनीय है।