Etawah News : भाई बोला- मां का लाड़ला था शिवम,विदाई में रो पड़ा पूरा इलाका..

Etawah News : उत्तर प्रदेश के इटावा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं..जहां बड़े भाई शुभम ने बताया-कि मां शिवम के लिए घर में सबसे लड़ जाती थीं। घटना से थोड़ी देर पहले मां की शिवम से फोन पर बात हुई थी। उसने थोड़ी देर में आने की बात कही थी। जब राहगीर का फोन आया, तो वह मां के नंबर पर ही आया था। हादसे की जानकारी होते ही मां की तबीयत बिगड़ गई।इटावा जिले में सेवानिवृत्त रोडवेज के सीनियर फोरमैन के बेटे को गुरुवार देर रात किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय वहआईटीआई चौराहे के पास सवारी का इंतजार कर रहा था। हादसे की जानकारी फोन पर मिलते ही मां की तबीयत बिगड़ गई। दिल की मरीज मां की सैफाई ले जाते समय मौत हो गई।

ये भी पढ़ें…Azamgarh News : वाहनों की चेकिंग अब स्मॅार्ट तरीके से होगी…

शुक्रवार को मां-बेटे के शव घर से एक साथ उठे और चिता भी एक साथ जली। मां-बेटे को अंतिम विदाई देने श्मशानघाट पहुंचे लोग रो पड़े। रोडवेज से रिटायर्ड सीनियर फोरमैन सतीश श्रीवास्तव निवासी हर्षनगर का छोटा बेटा शिवम श्रीवास्तव उर्फ सेंकी (30) गुरुवार को किसी काम से आईटीआई चौराहे पर गया था। देर रात करीब 11 बजे आईटीआई की ओर से घर लौट रहा था।

ये भी पढ़ें…Ambedkar Nagar News : अपहरण के मामले में दोषी को सात वर्ष कारावास..

हार्ट की मरीज मां की हालत बिगड़ गई..

आईटीआई चौराहे के पास किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। फुटपाथ पर सिर लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में बेटे की जान जाने की सूचना पर हार्ट की मरीज उसकी मां वंदना (58) की हालत बिगड़ गई।

ये भी पढ़ें…Amethi News : श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा..

रास्ते में ही थम गईं सांसें..

परिजन उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सैफई आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया। सैफई ले जाते समय रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। उनका शव घर पर रातभर रखा रहा, जबकि बेटे का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा रहा। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद बेटे का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें…Bulandshahar News : गांव के प्रधान ने अनुसूचित जाति के युवक की बारात रोकी,मचा बवाल…

भाई बोला- मां का लाड़ला था शिवम..

पिता, बहन शगुन, भाई शुभम और भाभी समेत परिवार के हर सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल था। सतीश श्रीवास्तव ने पत्नी वंदना की चिता को व बड़े भाई शुभम ने छोटे भाई शिवम की चिता को मुखाग्नि दी। शिवम तीन भाई बहन में शिवम सबसे छोटा था। भाई शुभम सबसे बड़ा, फिर बहन शगुन है। छोटा होने की वजह से वह मां का लाडला था। शुभम ने बताया कि मां शिवम के लिए घर में सबसे लड़ जाती थीं।

Related Articles

Back to top button