पीआरवी जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक बरामद कर पीड़ित को किया सुपुर्द
मलिहाबाद,लखनऊ। बाजार से चोरी हुई बाइक को पीआरवी जवानों ने चंद पल में ढूंढकर पीड़ित को सौंप दिया। पीड़ित ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए पीआरवी जवानों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा। वहां पर मौजूद लोगों ने भी पीआरवी के जवानों की खूब प्रशंसा की।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के भतोइया में हर बुधवार को बाजार लगती है। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के बड़ी कसमंडी गांव निवासी राहुल पुत्र राकेश अपनी बाइक यूपी 32 एमए से रहीमाबाद थाना क्षेत्र के औलिया खेड़ा गांव अपनी बहन के घर जा रहा था। वह करीब तीन बजे बाजार में रुक कर कुछ सामान खरीदने लगा। जिस जगह राहुल ने बाइक खड़ी की जब वह सामान खरीद कर वापस लौटा तो बाइक नहीं थी। बाइक न पाकर वह अपनी बाइक की तलाश पूरे बाजार में करने लगा। बाइक न मिलने पर उसने डायल 112 पर सूचना दी। पीआरवी कमांडर अशोक कुमार, चालक बचान यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से पूछताछ कर घटनास्थल पर गए। उन्होंने बाजार में बाइक की तलाश की तभी बाइक चोर पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर फरार हो गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने पीड़ित राहुल को उसकी बाइक सौंप दी। बाइक पाकर पीड़ित राहुल खुश हो गया और उसने पीआरवी के जवानों की खूब प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं बाजार में मौजूद लोगों ने भी दोनों पीआरवी के जवानों का सराहनीय कार्य देखते हुए धन्यवाद कहा।