हमीरपुर : मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सबागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत होने वाली तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर पालिका मौदहा ईओ के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्रवाई की है।
बैठक में डीएम ने कहा कि गरीब लोगों की कन्याओं की शादी के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इसमे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा कुल 51000 की सहायता राशि का प्रावधान है। जिसमें से 35000 रुपये लड़की के खाते में तथा दस हजार रुपये का सामान जिसमें कपड़ा, बिछिया, पायल बर्तन दिया जाता है तथा 6000 रुपये का कार्यक्रम आयोजन के लिए प्रावधान होता है। जनपद में हाल ही में 383 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह संपन्न हुआ है। माह जनवरी 2024 में 503 जोड़ों का पुनः एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किये जाने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, पीडी साधना दीक्षित, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा, बीडीओ, ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 14 से 21 जनवरी 2024 के मध्य स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होने जिला पंचायत रात अधिकारी व अधिशाषी अधिकारियों को गांव तथा शहरों में रोस्टर बनाकर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए तथा सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों, स्कूलों आदि की सफाई कराने तथा 22 से 26 जनवरी तक सभी कार्यालयों व भवनो को प्रकाशित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।