छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी…

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किए तथा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बुधवार, 31 जनवरी 2024 को जारी किए गए। इसके साथ ही इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

इन स्टेप में करें डाउनलोड
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, वे पहले चरण में आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा, जिसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक
उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (नाम, पिता/माता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की जांच कर लेनी चाहिए। यदि इनमें कोई त्रुटि हो तो सुधार के लिए दी गई हेल्पलाइन के माध्मय से संपर्क करके सुधार करा लेना चाहिए।

11 फरवरी को होना है एग्जाम
इससे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया था। आयोग द्वारा 31 जनवरी 2024 को जारी नोटिस के अनुसार एग्जाम 2023 का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाना है। परीक्षा 2-2 घंटों की दो पालियों में आयोजित की जानी है, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से शुरू होंगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन तथा दूसरे में एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button