व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये- सीडीओ

सीतापुर । उद्योगों के पक्ष में त्वरित स्वीकृतियां जारी करने एवं व्यापारियों तथा उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शासन द्वारा गठित जिला उद्योग बन्धु, व्यापार बंधु, सिंगल विण्डों, निवेश मित्र से संबंधित माह फरवरी 2024 की बैठक मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं एवं उनसे संबंधित स्वीकृतियों के निराकरण संबंधी प्रगति की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

मुख्य विकास अधिकारी ने सीतापुर मंडी में ए0टी0एम0 स्थापना हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बिजावर स्थित ओवर ब्रिज के दोनों ओर पैमाईश कराए जाने हेतु दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्र पैमाईश कराए जाने के निर्देश दिए। महोली मार्ग हेतु टैक्सी स्टैंड हेतु स्थल चिन्हित करने के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी ने दिए।
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केन्द्र आशीष गुप्ता ने एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button