कड़ी सुरक्षा के बीच 28 मार्च से शुरू होंगे नामांकन

अलीगढ़। अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। कलक्ट्रेट स्थित एडीएम न्यायिक के न्यायालय कक्ष में सुबह 11 से लेकर दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा किए जा सकेंगे। चार अप्रैल अंतिम तिथि है।

एक प्रत्याशी नामांकन के अधिकतम चार सेट दाखिल कर सकेगा। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ चार लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रत्याशियों के वाहनों का काफिला तस्वीर महल व एएमयू सर्किल पर रोका जाएगा।

चुनाव आयोग ने अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव कराने का निर्णय लिया है। यहां गुरुवार से नामांकन पत्र भरने शुरू होंगे। नामांकन पत्रों बिक्री की शुरुआत भी इसी दिन से होगी। चार अप्रैल तक नामांकन होंगे। डीएम ने प्रत्याशियों से नामांकन लेने के लिए एसडीएम कोल को नियुक्त किया है।

चुनाव लड़ने के लिए भरा जा रहा नामांकन
निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रत्याशी को एक प्रस्तावक देना होगा। रजिस्ट्रीकृत दल या निर्दलीय प्रत्याशी को दस प्रस्तावक देने हैं। सभी प्रस्तावक उसी लोकसभा क्षेत्र से होने चाहिए, जिससे चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा जा रहा है। प्रत्याशी देश के किसी भी संसदीय क्षेत्र का मतदाता हो सकता है।

सुविधा पोर्टल या एप पर आनलाइन नामांकन भी कराया जा सकता है, मगर नामांकन पत्र व प्रारूप-26 में शपथ पत्र भरकर डाउनलोड करना होगा। इसकी हार्ड कापी अनिवार्य रूप से निर्वाचन अधिकारी को देनी होगी। नामांकन में सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 25 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी।

अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को 12.50 हजार रुपये बतौर जमानत राशि जमा करने होंगे। प्रत्याशी अंतिम दिन तक पार्टी का सिंबल जमा कर फार्म डी दाखिल कर सकता है। कलक्ट्रेट में जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश मिलेगा। पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं।

यहां करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
आयोग ने सी-विजिल मोबाइल एप शुरू किया है। इसे मोबाइल फोन में डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की अवहेलना की शिकायत कर सकेगा। फोटो व वीडियो भी डालने होंगे। इसके बाद सौ मिनट में टीम मौके पर जाएगी।

शपथ पत्र पोर्टल बनाया गया है उम्मीदवारों की संपत्ति के विवरण को देखने के लिए आयोग ने शपथ पत्र पोर्टल बनाया है। इस पर किसी उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति, हलफनामे को आनलाइन देखा जा सकता है। मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हेल्पलाइन एप शुरू किया गया है।

अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र का चुनावी कार्यक्रम
प्रक्रिया तिथि
अधिसूचना व नामांकन 28 मार्च
नामांकन का अंतिम दिन चार अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल
नाम वापसी आठ अप्रैल
मतदान 26 अप्रैल
मतगणना चार जून

चुनाव कराने के लिए प्रेक्षक नियुक्त
चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए मध्य प्रदेश कैडर के 2012 बैच के आइएएस अधिकारी अजय कटेसारिया को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके साथ जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त को लाइजन आफिसर के तौर पर लगाया गया है। 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी विनीत खन्ना को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। इनके साथ खान अधिकारी सुरेंद्र सिंह को लाइजन आफिसर बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button