पांच माह से मानदेय न मिलने पर रोजगार सेवकों ने किया प्रदर्शन, की नारेबाजी

  • खंड विकास अधिकारी की लापरवाही से रोजगार सेवक परेशान

हमीरपुर : खंड विकास अधिकारी की उदासीनता के चलते डोंगल न लगने से ब्लॉक में कार्यरत रोजगार सेवक मनरेगा योजना के तहत पांच माह से मानदेय से वंचित है। गुरुवार को रोजगार सेवक संघ ने ब्लॉक कार्यालय में प्रदर्शन करके उपायुक्त श्रम रोजगार को डाक से ज्ञापन भेजा है।
रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष साहबलाल के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने उपायुक्त श्रम रोजगार को ज्ञापन भेजने के पूर्व ब्लाक कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। संघ का आरोप है कि पिछले पांच माह में दो बार मानदेय भुगतान की धनराशि अवमुक्त की गई। लेकिन खंड विकास अधिकारी की उदासीनता से डोंगल नहीं लग सका। इससे उनका मानदेय नहीं मिला और उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। संघ का आरोप है कि मानदेय न मिलने से उनके घरों में त्योहार नहीं मना पा रहे हैं। साथ ही स्कूल में बच्चों की फीस जमा न होने के कारण उनको स्कूलों से भगाया जा रहा है। इससे वह सामाजिक बेइज्जती भी महसूस कर रहे हैं। संघ ने उपायुक्त श्रम रोजगार से मानदेय का भुगतान कराने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालों में मंजय कुमार,शिवनरेश, आरती देवी,राजेंद्र कुमार, अनुरुद्ध प्रजापति,रामनरेश, अमर सिंह,सुनील कुमार, शिवप्रताप,प्रमोद कुमार, अशोक कुमार,राकेश कुमार, विलेश कुमार,विनीश शुक्ला आदि रोजगार सेवक शामिल रहे। प्रभारी बीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों बार धनराशि बहुत ही कम आई थी। जिस कारण डोंगल नहीं लग पाया था। अब धनराशि आने पर प्राथमिकता में डोंगल लगाकर मानदेय मनरेगा कर्मियों के खातों में भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button