बरसाना : 12.66 लाख रुपये बकाए पर राधा रानी मंदिर की लाइट काटे जाने के बाद बिजली विभाग ने देर रात्रि गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री के हस्तक्षेप के बाद कनेक्शन को जोड़ दिया है। श्रद्धालुओं ने गुरुवार सुबह मंगला आरती के दर्शन लाइट में किए।
12.66 लाख का नहीं हुआ है भुगतान
राधारानी मंदिर के रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया, बिजली का 12.66 लाख रुपये बिल का भुगतान न होने के कारण बुधवार शाम को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मंदिर के कनेक्शन को काट दिया था। इससे लोगों में रोष था। कस्बे में विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से सैकड़ों कनेक्शन चोरी से चल रहे हैं, उन्हें नहीं काटा जा रहा और राधा रानी मंदिर की लाइट काट दी।
कुछ लोगों ने पीएमओ व योगी आदित्य नाथ को भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिकायत की। गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के यहां से मनोज फौजदार ने देर रात्रि विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ को फोन कर मंदिर की लाइट काटने की जानकारी ली। रात्रि दो बजे बजे बिजली निगम ने मंदिर का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया।