डीडीओ की फटकार से स्टेनो हो गए थे बेहोश
पूर्व में भी कई बार डीडीओ के खिलाफ हुई थी शिकायत
बलिया। डीडीओ राजित राम मिश्र के खिलाफ विकास भवन के कर्मचारियों ने मंगलवार की दोपहर लामबंद होकर सीडीओ से मिलकर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि विकास भवन में बीते सोमवार की दोपहर डीडीओ राजित राम मिश्र की फटकार से स्टेनो गौरीशंकर राम बेहोश होकर फर्श पर गिर गए थे। जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। स्टेनो का आरोप है है कि डीडीओ से उन्हें जानमाल का खतरा है। इसी को लेकर विकास भवन के अन्य कर्मचारियों ने मंगलवार को डीडीओ के खिलाफ सीडीओ से मिलकर कार्रवाई की मांग की। डीडीओ के रवैये को लेकर पूर्व में भी कई बार विकास भवन के कर्मचारी सीडीओ से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसबीच डीडीओ और स्टेनो के बीच हुए मामले के बाद विकास भवन के कर्मचारी पूरी तरह से डीडीओ के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। इस बाबत सीडीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गलत पाए जाने पर डीडीओ के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।