इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

ग्रामीण व दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदों में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

गहदो में चौरसिया इंटरप्राइजेज के नाम से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान ससपन मजरे अटेर गांव के रहने वाले जुगल किशोर चौरसिया की नौ वर्षों से चल रही थी। रोज की तरह गुरुवार रात वह दुकान बंद करके अपने घर चले आए थे। शुक्रवार सवेरे उनको फोन आया कि आपके दुकान से दुआ निकल रहा है। इस सूचना पर वह तत्काल मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचने के बाद जुगल किशोर चौरसिया ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम सहित फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल व पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर तो काबू पा लिया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान मालिक जुगल किशोर चौरसिया ने बताया कि पता नहीं किस कारण से आग लग गई है। उन्होंने शार्ट सर्किट की बात बताई है। आग लगने से उन्होंने बताया करीब 40 पंखे जल गए, 6 कूलर जल गए, एलइडी की पच्चीस टीवी जल गई, वायर, साउंड सहित सारा सामान जल गया। इस घटना में करीब 10 लाख रुपए का सामान दुकान में भरा था जो चलकर राख हो गया है।

Related Articles

Back to top button