दो चोरों पास से हजारों का चोरी इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

  • चोर, बदमाश व अपराधिओं खैर नहीं: इंस्पेक्टर संतोष सिंह

कोठी। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार दो चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद करते हुए पहले से दर्ज मुकदमें में धारा की बढ़ोतरी करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गोविन्द रावत पुत्र अर्जुन निवासी मुजफ्फरपुर मजरे बिबियापुरघाट थाना कोठी व आकाश पुत्र जगजीवन निवासी सेमरी थाना कोठी मंगलवार भोर गश्त दौरान मदारपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी चार लैड लाइट, दो स्पीकर, 48 लेड बल्ब, दो होल्डर चैन लडी व 14 झालर साम्रगी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि 3 सितंबर को जैदपुर कोठी मार्ग स्थित एक दुकान से चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में धारा की बढ़ोतरी करते हुए मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर कोठी संतोष सिंह द्वारा ताबड़तोड़ चोरियों की खुलासे से चोरों के हौसले पश्त है। पब्लिक में इंस्पेक्टर की लेकर बड़ी बडाई है। लोगों का कहना है कि कोठी इंस्पेक्टर के रहते कई चोरियों खुलासा होने साथ बहला फुसलाकर महिला अगवा हुई कई किशोरियों व युवती खोजा जा चुका है। लोग अब चोरों भय से मुक्त है। रात को चैन से सो पा रहे हैं। क्षेत्र के ज्वैलर्स इंस्पेक्टर कोठी संतोष सिंह टीम की रात्रि गश्त को लेकर काफी उत्साहित है। उन्हें धन्यवाद दे रही है।

Related Articles

Back to top button