नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों ने 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन कर लिया है. बीजेपी ने कुछ सीटों पर सरप्राइज करने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि कई नेताओं के टिकट काट दिए हैं. साथ ही चुनावी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने संगठन से जुड़े और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को वरीयता दी है.
बीजेपी का किला माने जाने वाले गुजरात में पार्टी ने राज्यसभा की चार सीटों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया, डॉ जशवंत सिंह परमार और मयंक नायक को उम्मीदवार बनाया है. खास बात यह है कि इन नामों तक दूर दूर तक चर्चा नहीं थी.
गुजरात से आदिवासी चेहरे मिलने की थी चर्चा
इससे पहले गुजरात से एक महिला के साथ किसी सेलिब्रेटी और एक आदिवासी चेहरे को राज्यसभा भेजे जाने के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में बीजेपी ने इन चारों नेताओं को राज्यसभा का टिकट देकर सबको चौंका दिया है.
इन नेताओं के नहीं दिया टिकट
इसके अलावा पार्टी ने कई नेताओं का टिकट भी काट दिया. इनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय मत्सय और पशुधन मंत्री परशोत्तम रूपाला शामिल हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी दोनों ही नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.
इतना ही नहीं बीजेपी ने मंत्री भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, नारायण राणे, वी मुरलीधरन और राजीव चंद्रशेखर को भी दोबारा राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सुशील मोदी और अनिल बलूनी के नाम भी लिस्ट से गायब हैं.