लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग के संपन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी भ्रमण कर यथास्थिति का लिया जायजा

हाथरस 20 मार्च, 2024 (सूचना विभाग)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग के संपन्न कराने हेतु आयुक्त महोदया अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी० व पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर ने जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा व पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवल के साथ जनपद में मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं का आकलन एवं मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किए जाने, वलनरेबिलिटी, क्रिटिकलिटी, संवेदनशील मतदान केद्रों, स्ट्रांग रूम एवं अर्धसैनिक बलों के ठहरने के संबंध में चिह्नित स्थानों का भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लिया।

भ्रमण के दौरान आयुक्त महोदया अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी० व पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर ने जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा व पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवल के साथ केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलो के ठहरने हेतु चिन्हित सीमैक्स इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल सासनी तथा आर0पी0एम0 डिग्री कॉलेज हाथरस का भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लेते हुए उपस्थित कंपनी कमाण्डर से वार्ता की। इसके पश्चात् उन्होंने विकास खण्ड सासनी के प्राथमिक विद्यालय बरसै तथा संविलियन विद्यालय रूहेरी में बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बी0एल0ओ0 द्वारा किये गये कार्याें की जानकारी की।

इसके पश्चात् मण्डलायुक्त महोदया व पुलिस महानिरीक्षक ने एम0जी0 पॉलीटेक्निक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु बनाये गये स्ट्रॉगरूम, मतगणना केन्द्र का गहनतापूर्वक निरीक्षण कर बैरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, मतदान पार्टियों की रवानगी, वापसी, मतदान के बाद मतदान पार्टियों से ईवीएम जमा कराकर सुरक्षित रखवाने सहित समस्त व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् उन्होंने ई0वी0एम0 वेयरहाउस में डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशस्त्र बलो की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी सासनी, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, तहसीलदार, अपर जिला सूचना अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button