हमीरपुर : गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, आने-जाने वाले मार्गों की जांच किये जाने संबंधी बैठक संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने सभी मतदेय स्थलों की एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को देने के निर्देश दिए हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 228-हमीरपुर के अंतर्गत 41 व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 229-राठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 42 सेक्टर आफिसर नामित किए गए है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल अपने आवंटित क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जांच करें एवं रास्तों की स्थिति के संबंध में एक सप्ताह के अंदर निर्वाचन कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। बैठक में अनुपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट को शुक्रवार को होने वाली बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरूण कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम, उप जिलाधिकारी सदर पवन प्रकाश पाठक सहित जोन/ सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नामित अधिकारी रहे।