सरकारी हैंड पंप में अवैध रूप से डाले समरसेबल के कारण बुजुर्ग महिला को लगा करंट

महिला को अभी तक नहीं आया होश, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

मलिहाबाद,लखनऊ। विकासखंड माल तथा थाना क्षेत्र रहीमाबाद अंतर्गत मुड़ियारा मजरे मुरव्वनखेड़ा गांव के रहने वाले मूलचंद्र के घर के सामने सरकारी हैंड पंप लगा है। पीड़ित ने बताया की पड़ोसी फुरकान पुत्र रहमत अली ने डेढ़ वर्ष पूर्व शादी में पानी की समस्या बताकर समर सेबल डाल लिया था और कहा था की शादी के बाद वह उसे निकाल लेगा। आरोप है कि फुरकान ने समरसेबल नहीं निकाला। कुछ दिनों से समरसेबल के कारण हैंड पंप में करंट उतर रहा है इसी वजह से कई लोग भी करंट की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार सबेरे तकरीबन नौ बजे मूलचंद्र की 55 वर्षीय पत्नी फूलमती हैंड पंप पर जैसे ही पानी भरने गई उन्होंने हैंड पंप के हत्थे को पकड़ा तो जोरदार उनको करंट का झटका लगा और वह उसी में चिपक गई। पास में खड़ा उनका भतीजा संतोष मौर्य और बेटे सचिन ने जब यह नजारा देखा तो वह डंडा लेकर दौड़े और किसी तरह से फूलमती को करंट की चपेट से छुड़ाया। लेकिन तब तक बुजुर्ग फूलमती करंट की चपेट से बेहोश हो चुकी थी।

संतोष और सचिन ने आनन-फानन उन्हें अपने निजी वाहन से रहीमाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद भी साम तक उन्हें होश नहीं आया। पीड़ित मूलचंद ने रहीमाबाद थाने पर आरोपी फुरकान के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है जांच कराई जा रही है जो सत्यता होगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस संबंध में गैर जिम्मेदार खंड विकास अधिकारी माल से जब इस संबंध में सरकारी नंबर मिलाकर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन किसी और को पकड़ा दिया।

Related Articles

Back to top button