गाड़ी ओवर टेक करने पर बुजुर्ग व्यक्ति ने महिला के चेहरे पर मारा मुक्का आरोपी गिरफ्तार

पुणे। पुणे में स्‍कूटी सवार एक महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पीडि़त महिला का नाम जेरलिन डिसिल्वा के है। आरोप ये है कि महिला ने आरोपी को आगे जाने की जगह नहीं दो तो कार चालक ने महिला के बाल खींचे, उसके नाक पर घूंसा मारा और गालियां दीं।

पुलिस ने बताया कि कल दो बच्चों के साथ स्कूटर पर जा रही एक महिला पर हमला करने के आरोप में एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी पत्नी को पुणे में गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर में पीड़िता ने कहा कि दोपहर 1.30 बजे वे अपने चाचा के दो बच्चों के साथ स्कूटी से बानेर रोड से जा रही थी। महाबलेश्वर होटल चौक पर एक सफेद कार बड़ी ही तेजी से आई और ओवर टेक कर लिया। जब हॉर्न बजाया तो गाड़ी का ड्राइवर भड़क गया और आगे जाकर स्कूटी को रोक दिया। मौके पर कार एक बुजुर्ग चला रहा था।

कार से उतरकर आरोपी ने महिला को मारा घूंसा
महिला ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि कार से उतरकर आरोपी ने मेरा रेनकोट पकड़ा और अश्लील गालियां दीं और मेरी नाक पर इतनी जोर से मुक्का मारा कि मेरी नाक से खून बहने लगा। उसी समय चालक ने मुझे धक्का दे दिया और इसके बाद भीड़ बढ़ने पर वहां से जाने लगा जाते समय वो गिर गया।

पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
सूचना मिलने के बाद, पुणे पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत उस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उसे तथा उसकी पत्नी (जो घटना के समय उसके साथ थी) को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में डीसीपी विजयकुमार मगर ने कहा कि चतुर्श्रृंगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button