“शिवाजी जयंती पर राहुल गांधी की श्रद्धांजलि पर भड़के एकनाथ शिंदे, कहा ‘जानबूझकर की गलती'”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह गलती जानबूझकर की है. वह हमेशा महाराष्ट्र के महापुरुषों का अपमान करते हैं. शिवसेना प्रमुख ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की और उनसे इस अक्षम्य आचरण के लिए देश से माफी मांगने को कहा है.

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘राहुल गांधी ने यह गलती जानबूझकर की है. वह हमेशा महाराष्ट्र के महापुरुषों का अपमान करते हैं. वीर सावरकर का भी अपमान करते हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.’ इस दौरान उन्होंने कहा कि, स्वरा भास्कर हो या कमाल खान या राहुल गांधी, मैं उन सभी की निंदा करता हूं जो महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं. आज पूरा देश छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मना रहा है, ऐसे में राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

PM ने गांधी जयंती पर दिया था श्रद्धांजलि- कांग्रेस
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती पर उन्हें आदर अभिवादन या नमन लिखने के बजाय विनम्र श्रद्धांजलि लिख दिया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. बीजेपी समेत एनडीए के सभी घटल दल इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. वहीं, कोंग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना ट्वीट पोस्ट करते हुए बताया कि महात्मा गांधी जी के जयंती पर उन्होंंने ने भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि लिखा था.

‘राहुल गांधी पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा’
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी का बयान बहुत अपमानजनक है. यह केवल छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान नहीं है बल्कि करोड़ों शिव भक्तों और महाराष्ट्र का अपमान है. महाराष्ट्र बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने इसके लिए राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा- ‘राहुल गांधी पर देशद्रोह का अपराध चलना चाहिए. कांग्रेस नेता ने छत्रपति शिवाजी के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि के शब्द का उपयोग करके महाराष्ट्र और मराठी लोगों की अवमानना की ​​है.’

Related Articles

Back to top button