अमेठी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 18वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में शनिवार को प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा वासिम, महाराष्ट्र से बटन दबाकर हस्तांतरित की गयी। उपकृषि निदेशक सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि जनपद अमेठी में 18वीं किस्त हेतु भारत सरकार से 243903 किसानों का डाटा डिजिटल हस्ताक्षर हेतु प्राप्त हुआ था। जिसके क्रम में 243903 किसानों का डाटा डिजिटल हस्ताक्षर करते हुये पोर्टल पर अपलोड किया गया है। जिन्हें रु0 2000.00 प्रति कृषक की किस्त किसानों के बैंक खाते में डाली गयी है। पीएम किसान हेतु प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों, बी पैक्स सहकारी समितियों एवं के0वी0के0 कठौरा में किया गया जिसे जनपद के किसानों ने देखा एवं सुना।