दवा की दुकानों से लिए आठ नमूने

जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए नमूने

बलिया। औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला ने बुधवार को टीम के साथ मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न दुकानों से आठ दवाओं के नमूने लिए। सभी नमूनों को दुकानदारों के सामने सील करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। श्री शुक्ला के निरीक्षण के दौरान आसपास के दवा की दुकान बंद हो गई। जिसे देखकर वे नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि दुकान है बंद कर देने से दुकानदार जांच से बच नहीं पाएंगे ।

डीआई श्री शुक्ल भीमपुरा क्षेत्र के उधरन बाजार पहुंचे, यहां से चौरसिया मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इसके बाद भीमपुरा बाजार में मां वैष्णो मेडिकल स्टोर व बरौली बाजार में स्थित मुमताज मेडिकल स्टोर से चार-चार दवाओं के नमूने लिए। औषधि निरीक्षक के मेडिकल की दुकान का निरीक्षण करने की सूचना पर आसपास के मेडिकल की दुकान है बंद हो गई। श्री शुक्ल ने कहा कि दुकानें बंद कर देने से कागजातों के रख-रखाव से कोई बच नही सकेगा। सभी मेडिकल दुकानदारों को दवाओं की खरीद-बिक्री का स्टॉक व दवाओं की खरीद का बिल अच्छी तरह से रखना होगा। जिससे कि मिलान ठीक से हो सके। ऐसा नही होने पर कार्यवाही संभव है।

Related Articles

Back to top button