बलिया। करीब दो लाख रुपए के आठ बकरा चुराने के मामले में नैना निवासी राजनारायण पासवान के तहरीर पर सहतवार पुलिस ने सिंगही गांव के आठ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। इस बाबत सहतवार थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि आठ लोगों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन चल रही है। जल्द ही खुलासा किया जायेगा। बता दें कि नैना निवासी राजनारायण पासवान पुत्र देवमुनी पासवान ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा हैं कि मैं अपने जीविकोपार्जन के लिए बकरा—बकरी पालन किया हूं। बीते 9 फरवरी की रात मेरे मकान के दीवार में सेंध लगाकर मेेरे करीब दो लाख रुपए के आठ बकरा चुरा लिया गया। मुझे संदेह है कि चोरी करने वालों में मन्जय नट पुत्र भीमल नट, ढोढा नट पुत्र चन्द्रिका नट, टुनटुन नट पुत्र पंंचानन्द नट, गोविन्दा नट पुत्र मनरीका नट, ददन नट पुत्र विश्वनाथ नट, छूरी नट पुत्र सदिक नट, सतेन्द्र नट पुत्र गूंगा नट निवासीगण सिंगही सहतवार शामिल है। आरोप लगाया कि ये लोग बाहर प्रदेश के अपराधियों के साथ सांठ—गांठ है। ये लोग चोरी की घटना कर बिहार प्रदेश में बकरे को बेचते है। चोरी की वारदात इन्हीं लोगों ने किया है। पुलिस ने आठ लोगों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
………………….