जौनपुर। थाना खेतासराय की पुलिस ने सन्त रविदास की प्रतिमा रखने को लेकर हुए विवाद के दौरान पुलिस एवं राजस्व टीम पर पथराव करने वाले 08 ग्रामीण जनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया है। गिरफ्तार लोगो में पुरूषो के साथ महिलाएं भी शामिल है।
बता दे कि बीते 21 फरवरी 24 को ग्रामीण जन रात के समय खुटहन रोड स्थित मुहल्ला सरवरपुर खेतासराय में आरजी नं0 290 के रकबा 0.016 हे0 खेल के मैदान में सुभाष राम पुत्र प्रभुराम निवासी सरवरपुर के नेतृत्व मे अनाघिकृत रूप से सन्त रविदार की प्रतिमा रख दिया गया था।
इसकी सूचना पर नायब तलसीलदार शाहगंज शैलेन्द्र कुमार व हल्का लेखपाल खेतासराय अशोक कुमार यादव एवं उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह पुलिस गण के मौके पर पहुंचकर अनाधिकृत रूप से रखे सन्त रविदस की प्रतिमा हटाने को कहा गया तो इसी बात पर नाराज होकर नामजद सहित 40 – 50 लोग पुरूष व महिला द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डा से लैस होकर पुलिस बल के उपर ईट पत्थर फेंकते हुए हमलावर होकर गाली गलौज देते हुए सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने लगे। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देने लगे उनके इस कृत्य से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया कि सूचना पर मौके प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स के साथ पहुंच कर किसी तरह से माहौल को शान्त कराया गया।
घटना के बाद थाना खेतासराय में पुलिस ने
मु0अ0सं0-034/2024 धारा 147,148, 323, 336, 353, 332, 504, 506, 34 भादवि व 7 CLA एक्ट में 1.सुबाषराम पुत्र प्रभुराम, 2. राममिलन राम पुत्र रामराज, 3.मनोज पुत्र मिठाईलाल, 4.पिन्टू पुत्र मेवालाल, 5.सुशीला पत्नी राधेश्याम, 6.सुनीता पत्नी सुनील, 7.सुनीता पत्नी संजय 8.अनारा पत्नी वाशुदेव सभी निवासी गण वार्ड नं0 1 सरवरपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर सहित 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद दूसरे दिन पुलिस बल ने 08 नामजद पुरुष और महिलाओ को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में जेल प्रेषित कर दिया है शेष की तलाश जारी है।