सीतापुर में प्रभावी फर्जी श्रमिक हाजिरी घोटाला

जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान घोटाले बाज कर रहे भुगतान आने का इंतजार ।

सुर्खियों के बाद कगजपूर्ती कर रहे जिम्मेदार , नही हुए मस्टररोल निरस्त ।

मनरेगा फर्जी हाजिरी घोटाला में मनरेगा जिला अधिकारी के सम्मिलित होने के मिल रहे संकेत।

सीतापुर। जनपद सीतापुर में लगभग ब्लॉकों की ग्राम पंचायत में एक बड़ा भाग फर्जी श्रमिक घोटाले से ग्रसित है , जिम्मेदार मात्र कगजपूर्ती कर रहे , जबकि घोटालेबाज भुगतान आने का इंतजार कर रहे है । बताते चले कि विकास खंड मछरेहटा में दिन पर दिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा फर्जी हाजिरी घोटाला बढ़ता जा रहा है, ग्राम पंचायत चितरेहटा में भी नरेगा कार्यों में फर्जी हाजिरी दर्ज कर घोटाला किया जा रहा है ग्राम पंचायत में चल रहे नरेगा कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में ऑनलाइन फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है और जिम्मेदार सो रहे है, उक्त कार्य में तीन मास्टर अपलोड किए गए है अपलोड किए गए मास्टर रोल पर फर्जी तरीके 15 श्रमिको की पुरानी फोटो को अपलोड किया जा रहा है यह कार्य जिम्मेदारों के द्वारा लगातार कई दिन से किया जा रहा है, सूत्रों की माने तो कमा बंद हुए एक अरसा बीत गया है, आखिर जा काम बंद है तो फिर मास्टर रोल अपलोड क्यों किया जा रहा है। विकास खंड की कई ग्राम पंचायतों में फर्जी हाजिरी लगा कर सरकार की महत्वपूर्ण योजना को पलीता लगाया जा रहा है, फर्जी हाजिरी जिम्मेदारों की सह में रोजगार सेवक लगा रहे है ,इस पूरे क्रम ने रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक से लेकर जिले पर बैठे आला अधिकारी तक के सम्मलित होने के संकेत मिल रहे।
विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत शेरपुर सरावां में नरेगा कार्यों में फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है, ग्राम पंचायत में चल रहे कार्य भारत रत्‍न अटल बिहारी बाजपेई अम़त सरोवर निर्माण कार्य पर पांच मास्टर रोल पर लगभग आधा सैकड़ा श्रमिको को उपस्थिति दर्ज की गई, वही मौके पर इसके उल्ट कार्यस्थल खाली पाया गया, मौके पर कार्य करता हुआ एक भी श्रमिक नही पाया गया, ग्रामीणों से पता करने पर पता चला की काम बंद है, उक्त ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक नीलम पाल के संरक्षण में कार्य होने के संकेत भी मिल रहे है क्योंकि तकनीकी सहायक नीलम पाल की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में जमकर घोटाला किया जा रहा है, वही जानकारी करने के लिए यदि फोन किया जाता है तो फोन नही उठता है या फिर नंबर को ब्लॉक कर दिया जाता है।
विकास खंड हरगांव के ग्राम पंचायत खेदरापुर में भी नरेगा कार्यों में जिम्मेदारों की जमकर फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है उक्त ग्राम पंचायत में चल रहे नरेगा कार्य नकतारा तालाब की खुदाई कार्य 10 मास्टर रोल पर लगभग 70 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई है लेकिन मौके पर कार्य बंद चल रहा है, वहा पर मौजूद एक ग्रामीण से बात करने पर पता चला की काम चल नही था है और काम पर नरेगा मजदूर काम नही कर रहे है बल्कि ठेके पर काम कराया जा रहा है जिस दिन भी काम होता है 6 से 7 लोग काम करने आते है।
विकास खंड हरगांव की दूसरी ग्राम पंचायत पचेहरा चल रहे दो नरेगा कार्य खेलवान के खेत से बरिहा तक संपर्क मार्ग व महेश के खेत से रामेश्वर के खेत तक संपर्क मार्ग दोनो ही कार्यों पर पांच मास्टर रोल पर 34 श्रमिको की हाजिरी लगाई गई है लेकिन मौके कार्य नही चलाया जा रहा है, काम बंद होने के बावजूद मास्टर रोल पर हाजिरी दर्ज की जा रही है।
विकास खंड मिश्रिख के ग्राम पंचायत रामशाला में चल रहे नरेगा कार्य नेतराम के खेत के पास बंधा निर्माण कार्य में फर्जी हाजिरी लगाकर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है, कार्य में 9 मास्टर रोल पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की गई है अपलोड किए गए डाटा में सभी मास्टर रोल पर एक ही फोटो को अपलोड किया गया है, जिससे की यह स्पष्ट होता है की काम पर कम श्रमिक लगाकर जिम्मेदारों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा श्रमिको की हाजिरी दर्ज की जा रही है, जिससे की इस घोटाले से जिम्मेदार अपनी अपनी जेबें भर सके।
सूत्रों की माने तो इस सभी जगह हो रहे फर्जी हाजिरी घोटाले को डी सी मनरेगा के दिशा निर्देशों पर किया जा रहा है, इस पूरे घोटाले में डी सी मनरेगा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी से लेकर तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक सभी सम्मिलित है।

Related Articles

Back to top button