परिषदीय स्कूलों में पहले दिन ऑनलाइन हाजिरी के आदेश का नहीं दिखा असर

  • संगठनों के कड़े विरोध के आगे कमजोर पड़ गया ऑनलाइन उपस्थिति का फरमान

बीकेटी, लखनऊ- बेसिक शिक्षा विभाग के आला अफसरों के फरमान के आगे जहां सोमवार से विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति तो ठीक दिखाई दी। लेकिन ऑनलाइन हाजिरी देने में गुरुजी लोग सुस्त दिखे। कई स्कूलों में ऐप न चलने की वजह से ऑनलाइन हाजिरी न देने को भी बताया गया।
सोमवार से ऑनलाइन हाजिरी देने का निर्देश दिया गया था। जिससे शिक्षकों को समय से स्कूल पहुंचने की सुबह से ही अफरा तफरी रही। सोमवार को लगभग सभी विद्यालयों में समय से शिक्षक पहुंचे। लेकिन शिक्षकों के संगठनों के विरोध के आगे डिजिटल हाजिरी देने का आदेश फीका पड़ गया।

बता दें कि प्राथमिक विद्यालय राजापुर में उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि ऐप न चलने की वजह से डिजिटल हाजिरी नहीं भेजी जा सकी। वही प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौंजा राकेश वाजपेई ने बताया वह संगठन के साथ हैं। जिससे संगठन के विरोध के चलते ऑनलाइन हाजिरी नहीं जा सकी। प्राथमिक विद्यालय जमखनवा के शिक्षकों ने भी बताया ऑनलाइन हाजिरी देने का संगठन विरोध कर रहा है। जिससे सभी लोग संगठन के साथ हैं।

शिक्षामित्र संगठन की अध्यक्ष सावित्री मौर्य ने बताया शिक्षकों को शादी विवाह व अन्य जरूरी अवकाश देने का प्रावधान नहीं है ।डिजिटल हाजिरी का निर्देश दिया गया है। लेकिन शिक्षकों की समस्याओं को दृष्टिगत नहीं रखा जा रहा है।
सोमवार को विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों ने सेल्फी तो ली। लेकिन कहीं ऐप न चलने की समस्या बताई गई तो कहीं बेसिक शिक्षा के संगठनों के कड़े विरोध के चलते ऑनलाइन हाजिरी का निर्देश कमजोर पड़ गया।
खंड विकास अधिकारी बक्शी का तालाब प्रीती शुक्ला ने बताया ऑनलाइन हाजिरी जिन विद्यालयों की भेजी गई है। जहां से नहीं आई है उसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी।

Related Articles

Back to top button