शिक्षामित्रों ने दिवंगत साथियों की याद में श्रद्धांजलि सभा कर,डीएम को सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी। गुरुवार को जनपद बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालयों मे तैनात शिक्षामित्रों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में गन्ना संस्थान परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।आयोजित सभा में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा, यूटा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा सहित पूरे जिले से आये शिक्षामित्रों ने दिवंगत शिक्षामित्रों साथियों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।तत्पश्चात अपनी मांगों को लेकर पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि मेरा संगठन शिक्षामित्रों के सुख दुख के हमेशा साथ रहेगा। वर्तमान सरकार को शिक्षामित्रों की मांगों पर विचार कर त्वरित निर्णय लेना चाहिए।जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया गया था।तब से लेकर आज तक अवसाद ग्रस्त होकर लगभग 10 हजार साथियों की सरकार की गलत नीति के कारण मौत हो चुकी है।लेकिन वर्तमान सरकार शिक्षमित्रों की लंबित समस्याओं के प्रति गंभीर नही है।संगठन के मांग पत्र के जरिये हम पुनः सरकार से मांग करते है कि दिनांक 14 नवम्बर 2023 में एक कमेटी का गठन किया गया था जिसमें शिक्षामित्रों को नयी शिक्षा नीति में सम्मलित करते हुए स्थायीकरण किया जाय,वर्तमान में मंहगाई को देखते हुये शिक्षा मित्रों को समान कार्य समान वेतन अथवा मानदेय की व्यवस्था,
मूल विद्यालयों से वंचित शिक्षा मित्रों को पुनः मूल विद्यालय जाने की अनुमति,शिक्षामित्रों को ईपीएफ योजना में शामिल करने,शिक्षा मित्रों को आयुष्मान योजना में शामिल करते हुए मेडिकल सुविधा प्रदान की करते हुए निराकरण किया जाये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि यदि 5 सितम्बर से पहले यूपी सरकार हमारी मांगो के प्रति सकारात्मक निर्णय नही लेती है।तो 5 सितम्बर 2024 को पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र शिक्षा निदेशालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला महामंत्री राम शंकर राठौर, अखिलेश वर्मा, संजय वर्मा, निधि शुक्ला, विकास यादव, शशी, सुभाष गुप्ता ,चन्द शेखर सिंह, संजय वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button