हमीरपुर : गुरुवार को बांदा से आईं अपर निदेशक स्वास्थ्य डा.रेखारानी ने जिला पुरुष व महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसी बंद मिलने व पानी की समुचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित सीएमएस को दिए।
बांदा से आईं एडी स्वास्थ्य ने सबसे पहले जिला पुरुष अस्पताल का निरीक्षण करते हुए एनआरसी वार्ड पहुंचकर वहां भर्ती कुपोषित बच्चों के बारे में स्टाफ से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने भर्ती वार्ड देखा जहां उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और कोल्ड रूम का जायजा लिया। कोल्ड रूम के बाहर लू व गर्मी से बचाव संबंधी पोस्टर लगाने के निर्देश सीएमएस को दिए।
वहीं खराब पड़े आरओ प्लांट व बंद पड़ी एसी को भी तत्काल सही कराने को कहा। ओपीडी के निरीक्षण में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की स्थिति देखी। इसके बाद उन्होंने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां सीएमएस डा.फौजिया अंजुम छुट्टी में थीं। उनके स्थान पर प्रभारी सीएमएस डा. राजीव मिले। उपस्थिति पंजिका में चालक के न होने पर उससे स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश प्रभारी सीएमएस को दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान लेबर रूम के बाहर लगे ड्यूटी बोर्ड में 21 अगस्त 2023 की तिथि पड़ी होने पर स्टाफ को फटकार लगाते हुए सही तिथि अंकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड में भर्ती गर्भवतियों व प्रसूताओं का भी हालचाल जाना। इसके बाद एडी ने पुरुष अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएमएस डा. एसपी गुप्ता, डा. आरटी बनर्जी, कंप्यूटर आपरेटर उवैश अहमद मौजूद रहे।