हमीरपुर : एक ई-रिक्शा चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस कर्मी की पत्नी से रिक्शे में छूटे गहने उसे वापस देकर संगठन का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को रिक्शा चालक ने वह गहने पुलिस परिवार को सुपुर्द किए। जिस पर परिवार के लोगों ने उसके प्रति आभार व्यक्त किया।
बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे थाना बिंवार थाने में तैनात दीवान कृष्णकांत शुक्ला की पत्नी व बेटी किंगरोड से पुलिस लाइन जाने के लिए एक ई-रिक्शा में सवार हुईं और पुलिस लाइन पहुंचने के बाद वह अपने कान में पहनने वाले टाप्स का डिब्बा रिक्शे में ही छोड़कर चली गईं। उनके जाने के बाद रिक्शा चालक सुनील कुमार जब आगे पहुंचा तो उसे सीट में डिब्बा रखा मिला। जिस पर उसने इसकी सूचना बुंदेलखंड ई-रिक्शा यूनियन अध्यक्ष अकिंत गुप्ता को दी। जिस पर रिक्शे में बैठने वाले महिला का पता लगाया गया और पता लगने के बाद घर के सदस्य विद्यासागर शुक्ला को सोने के आभूषणों का डिब्बा सुपुर्द किया गया। ई-रिक्शा चालक की इस ईमानदारी पर पुलिस कर्मी व उनके परिवार के लोगों ने खुशी जताई। इस मौके पर व्यापारी नेता दीपक मिश्रा, यूनियन के अमित कुमार,धीरेंद्र, छोटू, आशीष, अजय, रामकुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।