बदायू। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में विभिन्न ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों की उचितदर की दुकानों पर इलैक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन सहित ई-पॉस मशीनें स्थापित करने, सिंगल स्टेज व्यवस्था के अर्न्तगत उचितदर की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने में आ रही समस्याओं के निदान एवं जिला स्तर पर गठित सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गयी।
डीएम ने निर्देश दिए कि उचितदर की दुकानों पर इलैक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन सहित ई-पॉस मशीनें स्थापित करने हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। उन्होनें समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह तत्काल अपनी-अपनी तहसील में इलैक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन एवं ई-पॉस मशीनें सुरक्षित रखे जाने हेतु स्थल का चयन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें वॉट माप निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वह तहसीलों में प्राप्त होने वाले इलैक्ट्रॉनिक वेईंग मशीनों का प्राथमिकता के आधार पर मुद्रांकन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वह इलैक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन एवं ई-पॉस मशीन प्राप्त होने के उपरान्त रोस्टर बनाकर उचितदर विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि सिंगल स्टेज व्यवस्था से सम्बन्धित वह प्रत्येक दशा में माह फरवरी, 24 हेतु आवंटित खाद्यान्न का निर्धारित रोस्टर के अनुसार उठान कराया जाना सुनिश्चित करें और यह सुनिश्चित करें कि परिवहन ठेकेदार द्वारा प्रत्येक उचितदर विक्रेता को तौलकर पूरी मात्रा में खाद्यान्न दिया जाए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी समय-समय पर एफ0सी0आई0 से उठान किए जा रहें खाद्यान्न से सम्बन्धित वाहनों की जॉंच करते रहें और अनियमितता पाये जाने पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। वॉट माप निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित एफ0सी0आई0 गोदामों की साप्ताहिक आधार पर जॉंच कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
जनपद स्तर पर गठित जिला खाद्य सलाहकार समिति की बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए माह अप्रैल, 2023 से अब तक कुल 06 दोषियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। विभागीय कार्यवाही के अर्न्तगत 18 उचितदर की दुकानें निलम्बित, 29 उचितदर की दुकानें निरस्त एवं 255500 रू0 की प्रतिभूति जब्त की गयी है। माह अप्रैल, 2023 से अब तक 35 नये उचितदर विक्रेता नियुक्त किए गए है।
डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त आपूर्ति अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रार्न्तगत प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये दोषियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा लाभार्थियों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त वॉट माप निरीक्षक, समस्त आपूर्ति अधिकारी, कर्मचारी, परिवहन ठेकेदारों एवं उचितदर विक्रेतागण उपस्थित रहें।