वाराणसी। जौनपुर जनपद की 11वीं की एक छात्रा के साथ वाराणसी बाबतपुर स्थित एक होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता और उसके परिजनों की तहरीर पर बड़ागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जौनपुर मड़ियाहू थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी छात्रा कक्षा 11 में पढ़ती है। नाबालिग का बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में अपने फूफा के घर आना-जाना लगा रहता है। गांव में आने-जाने के दौरान उसका नसीम अली नामक युवक से परिचय हुआ। बीते 19 अगस्त नसीम अली ने उसे फोन कर जमालापुर बुलाया। इसके बाद उसे जबरन लेकर बाबतपुर स्थित एक होटल में ले गया। होटल के कमरे में छात्रा के साथ दुष्कर्म कर नसीम ने पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो खींचने के साथ इस वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को जातिसूचक गाली भी देता रहा। बीते मंगलवार को छात्रा अपने परिजनों को लेकर बड़ागांव थाने पहुंची और थानाध्यक्ष को पूरी बात बताने के बाद आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी नसीम अली की तलाश में जुट गई।
बड़ागांव थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम लगाई गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।