मसौली,बाराबंकी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी के प्रांगण में दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन हुआ। डायट प्राचार्य मसीहुज्जमा सिद्दीक़ी के मार्गदर्शन में प्रातः 6: 00 बजे से योगाभ्यास शुभारंभ हुआ।योग दिवस के योगाभ्यास में डायट प्राचार्य ,वरिष्ठ प्रवक्तागण व प्रशिक्षुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया।इस अवसर पर प्रार्थना ,योग के विभिन्न आसन ,प्राणायाम ,ध्यान , संकल्प आदि का निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार अभ्यास किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष कुमार सिंह,नवीन कुमार, अमीत कुमार यादव, योग प्रशिक्षक जन्मेजय पार्थ, प्रभारी प्रवक्ता महेन्द्र यादव, समस्त प्रवक्तागण व डायट का समस्त स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।