सीतापुर मछरेहटा कस्बे में 10 दिन से हो रही रामलीला के साथ भरत मिलाप के साथ संपन्न हो गई बताते चले की इस बार रामलीला दशहरा में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्यक्रम हुए जिनकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम कई राज्यों से आए हुए पहलवानों का कुश्ती दंगल विशाल कवि सम्मेलन और क्रिकेट टूर्नामेंट आदि प्रमुख रहे मेले में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, सीतापुर नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, सहित लोगों का भी आगमन हुआ मेले के अंतिम दिन भरत मिलाप कार्यक्रम का भव्य कार्यक्रम मछरेहटा के बाद हनुमान मंदिर से शुरू हुआ जिसमें पहली बार मुस्लिम समुदाय के काजी मोहम्मद असलम, नईम खान ,पप्पू ,मोहम्मद शादाब, हबीब, सगीर लाल ,अजीजुल खान, शाहिद हासिम, मोहम्मद हामिद ,सुलेमान राईन, जमीला किन्नर ,जावेद, शादाब कोटेदार और शरीफ सिद्दीकी सहित सैकड़ो लोगों ने राम बारात का स्वागत किया
भरत मिलाप मंचन के बाद दूसरे दिन समापन अवश्य पर हवन पूजन किया गया और बाटी चोखा का आनंद लेते हुए कमेटी के अध्यक्ष अंकित सिंह संरक्षक वीरपाल सिंह मंच संचालक अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने पत्रकार व पुलिस प्रशासन और मेले में लगे हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया