ड्यूटी के दौरान पी रखी थी शराब, सीओ हरियावां को सौंपी गई जांच, कांस्टेबल निलंबित

हरदोई। मझिला थाने में यूपी-112 पर तैनात कांस्टेबल गिरता-पड़ता हुआ ड्यूटी कर रहा था,उसे ऐसी हालत में देख कर नशे में होने की बात सामने आई और उसकी जांच में आया कि कांस्टेबल ने शराब पी रखी है। उसकी ऐसी हरकत से खफा हुए एसपी नीरज सिंह जादौन ने उसे निलंबित कर दिया।

उन्होंने मामले की जांच सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह को सौंपते हुए उ नस 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है।
मझिला थाने में यूपी-112 पर तैनात कांस्टेबल विजय प्रकाश सिंह को लड़खड़ाते और गिरते-पड़ते हुए ड्यूटी करते हुए देखा गया। इसका पता होने पर उसकी जांच कराई गई,जांच में पाया गया कि कांस्टेबिल विजय प्रकाश ससिंह ने शराब पी रखी थी।

एसपी श्री जादौन ने एसएचओ मझिला अरविंद राय की रिपोर्ट पर कांस्टेबल विजय प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया और मामले की शुरुआती जांच सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह को सौंपी है। उन्होनें सीओ से 7 दिनों में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। एसपी श्री जादौन ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि कोई भी पुलिस का जवान अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते और अगर ऐसा होता है तो कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button