डुमरियागंज। डुमरियागंज नगर पंचायत के मालीमैंनहा स्थित मदरसा माहद तालीमुल इस्लाम में बृहस्पतिवार रात सालाना जलसा एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसे के टॉपर बच्चों सहित विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि रामपुर से आए मौलाना मोहम्मद साजिद ने कहा कि मदरसे की शिक्षा आज हाईटेक होती जा रही है। यहां पर अब दीनी व दुनियावी दोनों तालीम बच्चों को दी जा रही है। इसको हासिल करके यहां के विद्यार्थी तरक्की इबारत लिख रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए गंभीर रहे। शिक्षा के जरिए ही तरक्की और सम्मान हासिल किया जा सकता है।
सेवानिवृत्ति प्रोफेसर नूर मोहम्मद ने कहा कि बालक व बालिकाओं मे भेदभाव ना किया जाए। उन्हें समान रूप से शिक्षा दिलाई जाए। एक बालिका के शिक्षित होने पर पूरा परिवार शिक्षित होता है। कार्यक्रम मदरसे के बच्चों द्वारा तराना, दीनी तकरीर, नात पाक आदि प्रस्तुत किया गया।
इन छात्राओं को किया गया सम्मानित
मदरसे के सालाना जलसा और वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल के टॉपर छात्राओं में प्रथम स्थान पाने वाली उमैमा सदफ, द्वितीय स्थान पाने वाली अहमन जसमीन व तृतीय स्थान पाने वाली हमना सदफ को समाजसेवी एवं प्रधानाचार्य काजी अहमद फरीद अब्बासी ने शील्ड मेडल व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुफ्ती हबीबुर्रहमान, मुफ्ती अब्दुल्लाह, हाफिज तौकीर, कारी सहाबुद्दीन आदि मौजूद रहे।