2023-24 के दौरान भारत ने करीब 12 हजार करोड़ रुपये का तंबाकू निर्यात किया

केंद्र सरकार के तम्बाकू बोर्ड ने पिछले साल तम्बाकू के उत्पाद और निर्यात को लेकर कुछ अहम जानकारियां दी हैं. इसके मुताबिक तम्बाकू उद्योग की स्थिरता एवं विकास पर ध्यान केंद्रीत करते हुए बोर्ड ने कई तरह की रणनीतिक चीजें शुरू की है. सरकार की ओर से दी गई जानकारी एक नज़र –

पहला – तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश
विश्व में चीन के बाद भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है. वहीं, चीन, ब्राजील और जिम्बाब्वे के बाद भारत विश्व में एफसीवी तंबाकू का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है. जबकि ब्राजील के बाद भारत अनियोजित तंबाकू (मात्रा के लिहाज से) का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है.

तम्बाकू निर्यात के कारण बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा भारत आता है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 के दौरान भारत ने कुल करीब 12 हजार करोड़ रुपये का तंबाकू निर्यात हुआ. सरकार का दावा है कि इस कारण पिछले 5 सालों में तंबाकू किसानों की आय भी दोगुनी हुई है.

दूसरा – 83 हजार किसानों की जिंदगी बेहतर हुई
चूंकि तम्बाकू बोर्ड अपना स्थापना दिवस मना रहा है, फ्लू क्योर वर्जीनिया यानी एफसीवी तंबाकू किसानों की कमाई 2019-20 में 124 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 2023-24 में 279.54 रुपये हो गई है. ये दोगुने से भी ज्यादा है. कहते हैं कि तम्बाकू बोर्ड के प्रयासों से लगभग 83,000 किसानों की आजीविका बेहतर हुई है.

तीसरा – निर्यात और उत्पादन कितना-कितना
सरकार ने दावा किया है कि सरकारी नीतियों और तंबाकू बोर्ड के प्रयासों की वजह से पिछले 5 वर्षों के दौरान निर्यात में 87% की बढ़ोतरी हुई है. 2019-20 में जो निर्यात 6,408.15 करोड़ रुपये था. वह 2023-24 में 12,005.89 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस दौरान कुल निर्यात 218.84 मिलियन किलो से बढ़कर 315.51 मिलियन किलो हो गया.

तम्बाकू बोर्ड 1976 में बना था
तंबाकू बोर्ड की स्थापना 01 जनवरी 1976 को हुई थी. इसका मकसद तंबाकू उद्योग का समग्र विकास करना था. संसद के कानून – तंबाकू बोर्ड अधिनियम, 1975 के जरिये बोर्ड की स्थापना हुई थी. बोर्ड का लक्ष्य तंबाकू किसानों के लिए उचित कीमत सुनिश्चित करना और निर्यात को बढ़ावा देना था. इसी बोर्ड के प्रयासों की वजह से तम्बाकू का उत्पादन करने के लिए बैंकों के माध्यम से किसानों को वित्तीय मदद भी दी जाती है.

Related Articles

Back to top button