गलत दिशा से आ रहे डंपर ने ले ली दंपती की जान

मुरादाबाद: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर लोदीपुर राजपूत गांव में गलत दिशा से आए ड़ंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोर से लगी कि दोनों बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरे। डंपर के पहिए उनसे ऊपर से होकर गुजर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। महिला गर्भवती थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

कुंदरकी थाना क्षेत्र के मोहन तख्तपुर गांव निवासी योगेश प्राइवेट फर्म में मजदूरी करता था। रविवार को फर्म की छुट्टी होने के कारण योगेश गर्भवती पत्नी हिमांशी को बाइक से लेकर ससुराल संभल जिले के थाना असमोली क्षेत्र के मालपुर मिलक गांव में है। मायके जाने की खुशी हिमांशी के चेहरे पर अलग ही नजर आ रही थी। दोपहर करीब बारह बजे जैसे ही योगेश की बाइक पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर राजपूत गांव में ओवरब्रिज पर पहुंची।

दिल्ली की ओर से गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बेकाबू होकर बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपती दूर जा कर गिरे। और डंपर दोनों को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में पति-पत्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक की जेब से मिले प्रपत्रों के माध्यम से शवों की पहचान करके फोन से स्वजन को सूचना दी। पुलिस ने दंपती के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर और बाइक को थाने भिजवाया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आराेपित की गिरफ्तारी भी होगी।

मोहन तख्तपुर से लेकर संभल तक मातम
हाईवे पर नव दंपती की माैत से कुंदरकी से लेकर संभल तक मातम का माहौल है। हिमांशी के परिवार वाले उसका इंतजार कर रहे थे। हादसे के बाद आइ एक काल से उनके घर में रोने-बिलखने की आवाजें आने लगीं। कुंदरकी थाने के मोहन तख्तपुर गांव निवासी हर सहाय प्रजापति के परिवार में पत्नी हरकली दो बेटे योगेश व वीरपाल और एक बेटी चमनवती है। तीन भाई बहनों में योगेश सबसे बड़ा था।

हर सहाय प्रजापति ने बताया की 16 जून 2023 को बेटे योगेश की शादी हिमांशी निवासी संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के मालपुर मिलक के साथ की थी। योगेश पत्नी हिमांशी को लेकर ससुरालियों के साथ डाक्टर के पास जाना था। परिवार में नए मेहमान के आने खुशी की तैयारी चल रही थी। आरोपित डंपर चालक ने हमारी खुशियां छीनी हैं। उसको सजा मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button