घाघरा नदी की बाढ़ के चलते एक दर्जन से ज्यादा गांवो में मचा हाहाकार

लगातार हो रही बरसात के चलते एक दर्जन से ज्यादा गावों में घुसा बाढ़ का पानी

राजेंद्र नगर जंगल गुलरिहा और मदनिया धर्मपुर रेतिया मार्ग पर आया बाढ़ का पानी

एसडीएम मोतीपुर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

मिहींपुरवा/बहराइच – तहसील मोतीपुर अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर स्थित घाघरा नदी लगातार हो रही बरसात के चलते ऊफान पर है।पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात के चलते घाघरा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सरयू व घाघरा नदी उफान पर है । नदी के समीप पूर्ववर्ती गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है । कई गांव में बाढ़ का पानी भरने लगा है। खेरीपुरवा,बड़खड़िया, चहलवा,रामपुर रेतिया,गुप्तापुरवा,जंगल गुलरिहा,सुजौली आदि ग्रामीण इलाकों के कई रास्तों पर बाढ़ का पानी भर गया है ।

तहसील मिहींपुरवा तहसील में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत मिहींपुरवा तहसील प्रशासन अलर्ट मोड पर है । उपजिलाधिकारी संजय कुमार तथा नायब तहसीलदार अंबिका चौधरी शुक्रवार को पूरे दिन तहसील क्षेत्र का के विभिन्न गांवों और बैराजों का भ्रमण करते रहे और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते रहे ।उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में निचले इलाकों में बाढ के पानी का भराव हो रहा है । नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है । लेकिन जल स्तर अभी खतरे के निशान से नीचे बह रहा है । बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ आसपास ऊंचे स्थान पर शिफ्ट होने के निर्देश दिए गए हैं । इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद ने बताया कि नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ का संकट बना हुआ है एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार और उनके द्वारा क्षेत्र का दौरा भी किया गया है और बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है उनके द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में नाव के माध्यम से हर संभव मदद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button