प्रशासनिक जड़ता के कारण पश्चिमी दिल्ली के बदतर जिंदगी जीने को मजबूर- उपराज्यपाल

नई दिल्ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में पश्चिमी दिल्ली के मुंडका, नांगलोई, फिरनी रोड, रोहतक रोड का दौरा कर स्थानीय समस्याओं को जाना। उन्होंने गुरूवार को इन इलाकों में फैली गंदगी और बदहाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और मुख्यमंत्री तथा मनोनीत मुख्यमंत्री से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने को कहा।

एक्स पर किए पोस्ट में सक्सेना ने कहा की सरकार की उपेक्षा और संबंधित प्रशासनिक जड़ता के कारण पश्चिमी दिल्ली के लाखों लोग नरक से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि 2-2 फुट के गड्ढों और सीवर की पानी में डूबी विलुप्त सडकें, वर्षों से सफाई न होने से गाद भरे उफनते नाले, सीवर मिला घुटने भर बदबूदार पानी, सड़ते कूड़े, बैक फ्लो मारती सीवर लाइन, जहरीले कीड़े और मच्छरों के बीच सैंकड़ों लोग उद्गार और रोष व्यक्त करने को बेबस हैं।

उन्होंने कहा कि आम तौर पर उपेक्षित ये इलाके और इनके लोग पिछले कई सालों से सोशल मीडिया पर अपना कष्ट और रोष उजागर कर रहे हैं। क्षेत्र के निवासियों, नागरिक संगठनों, सांसद एवं पार्षद के लगातार अनुरोध के बाद सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और तुरंत राहत उपलब्ध कराने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर स्थानीय समस्याओं को उजागर करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button