दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर झादीताल में देखी गई दुर्लभ प्रजाति की बत्तख

पलियाकलां। दुधवा नेशनल पार्क में दूसरे देशों से आने वाले प्रवासी पक्षियों की एक दुर्लभ प्रजाति के दीदार द हैबिटेट्स ट्रस्ट की टीम को हुए हैं। जिसका वीडियो भी उन्होंने बनाया है। यह दुर्लभ प्रजाति का पक्षी आमतौर पर मंगोलिया और साइबेरिया में पाया जाता है। संरक्षण न होने पर यह प्रजाति खतरे में है।

दुधवा नेशनल पार्क की किशनपुर रेंज के झादीताल में यूपी ग्रासलैंड प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही द हैबिटेट्स ट्रस्ट की टीम में शामिल कौशिक सरकार व हरिषा एस को फाल्केटेड डक प्रजाति के पक्षी के दीदार हुए। जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया। दुधवा पार्क के डीडी डाॅ. रंगाराजू टी. ने बताया कि यह मुख्यतः मंगोलिया व साइबेरिया आदि देशों में पाया जाता है। यदि इनका संरक्षण नहीं किया तो यह पक्षी अति शीघ्र खतरे में पड़ सकते हैं। इस पक्षी को बर्ड लाइफ इंटरनेशनल द्वारा नियर थ्रेटेंड श्रेणी में रखा गया है।

दुधवा के किशनपुर झालदीताल में इस प्रजाति के पक्षी पाए जाने से साफ हो गया है कि झादीताल प्रवासी प्रक्षियों के लिए मुफीद है और सुरक्षित वासस्थल भी है। पार्क प्रशासन ने अपील भी की है कि यदि किसी विशेष प्रकार का पक्षी किसी को दिखता है तो वह अपने निकटवर्ती वन विभाग को सूचना जरूर दे। इस पक्षी के पंखों की लंबाई 79 सेंटीमीटर से 91 सेंटीमीटर तक होती है। जबकि यह 39 से 41 फुट प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button