बलिया। बांसडीह कस्बा के बड़ी बाजार स्थित देशी शराब की दुकान के पास ‘चखना’ (भुजा वगैरह) बेचने वाले एक व्यक्ति की हत्या एक मनबढ़ शराबी ने ईंट से मारकर कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बड़ी बाजार स्थित शराब की दुकान के पास बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी छोटेलाल गुप्त (50) पुत्र हीरालाल गुप्त भुजा वगैरह बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह शनिवार की सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा, जहां सब कुछ ठीक था। दोपहर करीब 12 बजे एक मनबढ़ शराबी छोटेलाल से किसी बात पर उलझ गया और ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी मीरा देवी ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उनके पति बांसडीह कस्बा स्थित सरकारी शराब की दुकान के पास चना-भूजा बेचने का कार्य करते थे। शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति जो शराब की दुकान पर शराब लेने आया हुआ था। जिससे उसके पति के साथ कहासुनी हो गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने मेरे पति को ईट से मारकर घायल कर दिया गया। आस पास के सहयोग से उन्हें तत्काल सीएचसी बांसडीह उपचार हेतु ले जाया जा रहा था कि उनकी रास्ते में मृत्यु हो गयी।
इस बाबत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी बांसडीह एसएन वैश्य ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मृतक की पत्नी मीरा देवी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
—-–—–
इनसेट
रिहाई सी इलाके में है देसी शराब की भट्टी
बलिया। बांसडीह बड़ी बाजार स्थित देसी शराब की भट्टी नियम विरुद्ध तरीके से रिहाई से इलाके में संचालित होती है यहां पर रोज-रोज कोई ना कोई अप्रिय घटना होती रहती है। करीब दो सौ मीटर की दूरी पर हनुमान जी का मंदिर है। पास ही में विद्यालय कोचिंग संचालित होते हैं। जिसमें हजारों छोटे बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं। रास्ते में शराबी शराब पीकर पड़े रहते हैं या आपस में मारपीट करते रहते है। जिससे आसपास का माहौल खराब होता है और आने जाने वाले बच्चों का भी मनोबल गिरता है। आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर रहना दुभर हो गया है। यहां पर रोज किसी न किसी शराबी के साथ मारपीट की घटना होती है व अराजता का माहौल होता रहता है। स्थानीय लोगों उच्चाधिकारियों से मांग किया कि शराब भट्टी को यहां से कहीं दूर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।