रहीमाबाद शराब ठेके के निकट एक शराबी ने मेला देखकर लौटी गर्भवती महिला से अश्लील हरकतें की जिस पर महिला ने पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की गर्भवती महिला अपने सास ससुर के साथ मेला देखकर लौट रही थी। ससुर रहीमाबाद में गहदो माल मार्ग पर दुकान से कुछ खरीदने के लिए शराब के ठेके के पास रुका था। वही एक शराबी अत्यधिक नशे में था जो गर्भवती महिला की तरफ अश्लील इशारे करने लगा जिसपर महिला ने विरोध जताया। पीड़िता ने इस बात को अपने सास ससुर से बताया। सास ससुर ने भी विरोध जताया तो उल्टे ही वह शराबी उनसे मारपीट के लिए आमादा हो गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। गर्भवती पीड़ित महिला ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाकर आरोपी को गिरफ्तार करवा दिया।
पुलिस ने शराबी को हिरासत में लेकर थाने के सुपुर्द कर दिया। वहीं पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपनी परेशानी पुलिस से बताई। पुलिस ने जब तहरीर मांगी तो लोक लाज के डर की वजह से उसने आरोपी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी। पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले रक्खा है।