अखिलेश यादव 2047 के बाद का सरकार बनाने का सपना देखें: केशव प्रसाद मौर्य

इटावा। हमने 2012 से लगातार चुनाव जीते हैं और आगे भी चुनाव जीते रहेंगे। अखिलेश यादव 2047 के बाद का सपना देखें। क्योंकि साइकिल को हम लोगों ने पूरी तरीके से पंचर कर दिया है। कहा कि अखिलेश यादव अपनी आखिरी सल्तनत को 2012 से 2017 तक चला चुके हैं। अब उनकी दोबारा से सल्तनत आने वाली नहीं है। अखिलेश यादव अपनी आखिरी सल्तनत को 2012 से 2017 तक चला चुके हैं। अब उनकी दोबारा से सल्तनत आने वाली नहीं है।

यह बात शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिंचाई विभाग के प्रशासनिक सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। अखिलेश यादव के भाजपा को लेकर थाने पर कब्जा किए जाने के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके इस तरह के बयान से इटावा के लोग तो खूब हंसते होंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब उनकी सरकार हुआ करती थी तो थाने को पुलिस वाले नहीं उनकी पार्टी के अपराधी गुंडे चलाया करते थे। आज थाने को थानेदार चलाता है, जिले को जिले का एसपी चलाता है। प्रदेश को सरकार चलाती है लेकिन
समाजवादी पार्टी की सरकार के समय पूरा सैफई परिवार ही पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी करवाया करता था।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधने का काम किया। कहा कि महाकुंभ अच्छे तरीके से चल रहा था लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार यही कल्पना करते थे कि कोई अनहोनी हो जाए उनका कोई मुद्दा मिल जाए। सभी लोग देख रहे हैं कि देश दुनिया से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में आ रहे हैं। ऐसे में अखिलेश यादव को पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद के तौर पर वहां लोगों की मदद करनी चाहिए। खुद वीआईपी बनकर गए और डुबकी लगाकर चले आए। तब से लगातार जहरीला बयान देते रहे हैं जिससे माहौल खराब हो जाए।

अखिलेश यादव के बजट को लेकर दिए गए बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को बीजेपी का फोबिया हो गया है। अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के उपलब्धियों को अच्छे से जाने जिससे उनका जो दृष्टि दोष है। मानसिक दोष है उससे वह छुटकारा पाने के लिए अच्छे डॉक्टर से सलाह लें।
बजट को लेकर कहा कि जो बजट पास किया गया है उससे सभी राज्यों को एक बड़ा फायदा खासतौर पर उत्तर प्रदेश को होगा।

Related Articles

Back to top button