आदर्श व्यक्तित्व एवं शान्ति के प्रतीक थे डॉ राधा कृष्णन -धीरेन्द्र प्रताप सिंह

मोहनगंज अमेठी। स्थित भेलाई कला में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी ने बच्चों को बताया कि सर्व पल्ली डॉ राधाकृष्णन भारत देश के द्वितीय राष्ट्रपति थे।जिनका जन्म 5 सितम्बर 1888 ई० को तमिलनाडु प्रान्त के में हुआ था। डॉ राधाकृष्णन जी, भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्,महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

उनका जन्म दिन (5 सितम्बर)भारत में प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। विद्यालय के बच्चों ने सभी शिक्षकों को पुष्प गुच्छ, एवं उपहार देकर सम्मानित किया। विद्यालय में बच्चों से खेल कूद एवं निबन्ध लेखन भी कराया। विजेता बच्चों को प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर अमिता जायसवाल, रजिया बानो एवं शशि कुमारी सिंह का सहयोग सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा।

Related Articles

Back to top button