सहरसा । बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्रयम से विधायक डॉ आलोक रंजन ने कई मुद्दा को उठाया।उन्होंने बताया कि सहरसा का कहरा प्रखंड अंतर्गत डॉ भीमराव आंबेडकर आवसीय विद्यालय में छात्र के आवासन हेतु बेड की कमी,वर्ग कक्ष का निर्माण,जर्जर भवन का जीर्णोधार करवाने हेतु सरकार से आग्रह किया।
सरकार ने इसे सुदृढ़ करवाने का भरोसा दिया।साथ ही धमसैनी चौक से जगदर घाट कर कुल 350 मीटर पथ जो जर्जर है का प्रश्न उठाया। सरकार ने निधि कि उपलब्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर इसका मरम्मती कराने का भरोसा दिया।साथ ही साथ सौरबाजार प्रखंड अन्तर्गत गम्हरिया पंचायत के इटहरा वार्ड 06 में किसानों की समस्या खेत में जल जमाव पर प्रश्न किया किसान की समस्या है कि जल जमाव के कारण खेती नहीं हो पा रही है। वहां किसान चिनालाल साह के खेत के बगल में नहर में सायफन निर्माण होने से नहर के पश्चमी भाग का पानी पूरब नाला होते निकल जायेगा जिससे यह समस्या समाप्त हो जायेगी।